


बीकानेर। हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले के जंक्शन थाने में 8 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीडित ने तीन लोगों के खिलाफ गाड़ी दिलवाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। जंक्शन पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल विजय सिंह ने बताया कि विक्रम जीत खीचड (44) पुत्र धन्नाराम जाट निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी हनुमानगढ़ जंक्शन ने थाने में आकर रिपोर्ट दी कि वो पेशे से सरकारी कर्मचारी है। उसे अपने कार्यालय में आने जाने के लिए गाड़ी की जरूरत थी। गाड़ी खरीदने के लिए वह तलाश कर रहा था। तभी उसे खुंजा निवासी गुरमेल सिंह बराड निवासी नई खुंजा का पता चला। जो पीडित के साथ कर्मचारी रहा है। पीडित ने गाड़ी लेने की बात गुरमेल सिंह को बताई, तो गुरमेल सिंह ने बातों-बातों यह बोल दिया कि मेरा लडक़ा सिकंदर बराड गाड़ी खरीदने बेचने का कार्य था। पीडित ने पुलिस को बताया कि सिकंदर बदाड भी एक सरकारी कर्मचारी है। आरोपी पिलाकुड ने गुडग़ांव से क्रेटा कार दिलवाने की बात कही। 3 दिसम्बर को आरोपी सिकंदर ने पीडित के मोबाइल पर कार की आरसी और फोटो भेज कर पसंद करने की बात कही। गाड़ी पसंद आने पर आरोपी सिकंदर ने अपने साथी बिजेंद्र उर्फ सोना के फोन पे नम्बर पर 51 हजार की टोकन राशि डलवा दी। उसके कुछ दिन बाद सिकंदर ने फोन कर गाड़ी के रुपए गाड़ी मालिक को देने की बात कही। पीडित ने सिकंदर और पिता गुरमेल सिंह के कहने पर उनके द्वारा दिए गए खाता नम्बर पर अलग- अलग ट्रांजैक्शन में 8 लाख रुपए डलवा दिए, लेकिन उसके बाद आरोपी सिकन्दर का मोबाइल नम्बर बंद आया तो पीडित ने उसके पिता गुरमेल से बात की। जिसके बाद आरोपी गुरमेल ने कहा कि आप जानो और सिकंदर बराड जाने, इसमें मेरे कोई लेना देना नहीं है। पीडित ने आस-पास और अन्य जगह कंदर बराड का पता किया। जिसमें पता चला कि आरोपियों ने पहले भी कई प्लॉट और गाडिया दिल्लीने के नाम पर ठगी की है। जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी सिकंदर बराड, गुरमेल बराड और बिजेंद्र उर्फ सोना के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले के सभी तथ्यों को एकत्रित कर जांच की जा रही है।
