


बीकानेर। धोखाधड़ी कर 70 हजार रुपए हड़पने का मामला कोर्ट इस्तगासे के जरिए श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला रीडी निवासी तोलाराम जाट ने रतनगढ़ तहसील के फांसा निवासी राजेन्द्र सिंह के खिलाफ दर्ज करवाया है। घटना तीन माह पुरानी है। परिवादी ने बताया कि राजेन्द्र सिंह ने उसके साथ धोखाधड़ी करके 70 हजार रुपए हड़प लिये। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच हैड कांस्टेबल बलवीर सिंह को सौंपी गई है।
