


बीकानेर। सड़क हादसा हो जाने की खबर सामने आयी है। जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी है। यह हादसा हनुमानगढ़ के भादरा में हुआ हैं। जहां पर भादरा- हिसार मार्ग पर पटवा गांव के पास कार और ट्रक के बीच भिडंत हो गयी। जिनमें दो लोगों की मौत हो गयी है। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया। जहां पर घायल का चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार हादसे में अजीतपुरा निवासी संजय सोनी, कपिल बंसल की मौत हो गयी। हैं वहीं कार चालक कुलदीप सोनी गंभीर रूप से घायल हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची हादसे की जांच में जुटी हैं।
