


बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीकानेर पहुंच गए हैं। शर्मा यहां नाल हवाई अड्डे पर विशेष विमान से आए हैं। यहां से वे भानीपुरा पहुंचे और विकसित भारत शिविर में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अपने एक महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ ने भानीपुरा गांव से सड़क की डिमांड रखी तो मुख्यमंत्री ने कहा कि एक- दो नहीं, आप जितनी कहेंगे, उतनी सड़कें बना देंगे। इससे पहले नाल हवाई अड्डे पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास ने उनका स्वागत किया।
एक महीने में सरकार ने हर क्षेत्र में कुछ न कुछ करने का किया प्रयास
भानीपुरा में शिविर में आए लोगों को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत एक महीने में ही लाखों का पंजीयन किया जा चुका है। बीकानेर में भी इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि एक महीने में ही सरकार ने हर क्षेत्र में कुछ न कुछ करने का प्रयास किया है। विधायक डॉ. विश्वनाथ की ओर इशारा करते हुए शर्मा ने कहा कि न सिर्फ भानीपुरा बल्कि हर क्षेत्र में सड़कें बनाई जाएगी।
मेडिकल कॉलेज सभागार में सीएम अधिकारियों के साथ करेंगे मीटिंग
- Advertisement -
अब मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंच रहे हैं। जिसके बाद वो सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज जाएंगे। बीकानेर के विकास के मुद्दे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को जिले के आला अधिकारियों से चर्चा करेंगे। सूरसागर का कायापलट करने के साथ ही रेलवे क्रासिंग और पीबीएम अस्पताल सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी। जिला प्रशासन इस मीटिंग की तैयारी कर चुका है। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में आम लोगों से मुलाकात कर सकते हैं, वहीं शाम को भाजपा के संभाग मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक होगी। बैठक में कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल जिले से जुड़े मुद्दों को रख सकते हैं। नगर विकास न्यास ने सूरसागर का कायापलट करने के लिए योजना तैयार की है, जिसे इस बैठक में रखा जा सकता है। पीबीएम अस्पताल में आवश्यक संसाधनों के साथ ही तैयार हो रही मेडिकल यूनिट के बारे में भी रिपोर्ट दी जाएगी। बैठक में रेलवे क्रासिंग सहित अन्य मन्टों पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। नाल में ओएन की अ पेट्रोल • गैस की खोज पर भी रिपोर्ट दी जा सकती a है लोकसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार बीकानेर में भाजपा सरकार आने की उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है इसीलिए किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम हो सकता है।
भानीपुरा में सीएम की इन्होंने की अगवानी
मुख्यमंत्री का हैलीपैड पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति
मंत्री सुमित गोदारा, खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ

मेघवाल, बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी,
श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, जिला
कलेक्टर भगवती प्रसाद, एसपी तेजस्विनी गौतम, पूर्व
केंद्रीय मंत्री सी आर चौधरी, जालम सिंह भाटी,
चंपालालगल गेदर, अनूपगढ़ नगरपालिका चेयरमैन
श्रीमती प्रियंका बालान, श्री वासुदेव चावला ने
अगवानी की।