


बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से मारपीट कर उससे सोने का सामान व नकदी लूट ले जाने का मामला सामने आया है। घटना 19 जनवरी को गोगागेट सर्किल पर हुई। इस संबंध में हैदरी मस्जिद के पीछे रहने वाले पुनमचंद पुत्र गुमानराम सोनी ने तीन नामजद सहित एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 19 जनवरी की शाम चार बजे वह गोगागेट सर्किल पर जा रहा था। इस दौरान बाबुलाल, भवानीशंकर, लीलाधर सोनी व एक अन्य व्यक्ति पीछे से आये और उस पर हथोड़े से वार किया। हथोड़े के वार से वह घायल हो गया। उसके बाद आरोपी उसके पास से 1200 ग्राम चांदी व नौ ग्राम सोने का आईटम, एक लाख तीन हजार रुपए नकदी छीनकर ले गए। आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
