


बीकानेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की ओर से सत्र 2023-24 के लिए 10वीं परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेन्ट्स के रोल नम्बर अगले सप्ताह जारी होने की सम्भावना है। बोर्ड प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारी कर ली है। बता दें कि 12वीं के एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेन्ट्स के रोल नम्बर पहले ही जारी हो चुके है और वर्तमान में रेगुलर स्टूडेन्ट्स के प्रैक्टिकल एग्जाम चल रहे हैं।
इन परीक्षाओं में 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे। नियमित (रेगुलर) स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल एग्जाम 18 जनवरी से शुरू हुए जो 14 फरवरी तक चलेंगे। स्वयंपाठी (प्राइवेट) परीक्षार्थियों के 15 से 20 फरवरी के बीच होंगे। 12वीं की परीक्षाएं 29 फरवरी से 04 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। सभी परीक्षाएं सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 7 से 30 मार्च तक आयोजित होंगी।
