


बीकानेर। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते नियमित ट्रेनें मार्च तक फुल हो गई हैं। वहीं अब रेलवे देशभर में अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेनें संचालित करेगा। इसके तहत उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में उदयपुर, जयपुर, पाली मारवाड़, भगत की कोठी (जोधपुर), जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर व हिसार से आस्था स्पेशल ट्रेनें संचालित होंगी। इनमें थर्ड एसी और स्लीपर कोच ही होंगे। इन ट्रेनों में यात्रियों को बेडरोल और भोजन दिया जाएगा। ये ट्रेनें भी फुल हो चुकी हैं। आस्था स्पेशल ट्रेन 26 जनवरी से 24 फरवरी तक संचालित होंगी। आस्था स्पेशल ट्रेन में स्लीपर का किराया 1500 से 1700 रुपए तक होगा, जबकि थर्ड एसी कोच का किराया 3 हजार से 3200 रुपए तक होगा। इस किराए में खाना भी शामिल है।
