


बीकानेर। राज्य की भजनलाल सरकार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने योजना की समीक्षा के साथ ही पूर्ववर्ती सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराएगी। राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को विधानससभा में अभिभाषण के दौरान कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में 5 साल भ्रष्टाचार चरम पर रहा। विद्युत विभाग के अलावा जलजीवन मिशन, सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग, बायोफ्यूल प्राधिकरण सहित हर विभाग में भ्रष्टाचार को शह मिली। एसीबी की जांच में सजा योग्य पाए गए प्रकरणों में भी पूर्ववर्ती सरकार ने न ठोस कार्रवाई की और न ही अभियोजन स्वीकृति दी।
सोलहवीं विधानसभा के पहले सत्र में राज्यपाल ने करीब पौन घंटे के अभिभाषण में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार अपने अंतर्विरोधों और अहम की लड़ाई में व्यस्त रहने के कारण विकासोन्मुखी नीति बनाने और निर्णय लेने में कामयाब नहीं हो पाई। पांच वर्ष के कार्यकाल में परस्पर अंतर्विरोध और खींचतान के कारण शासन की गाड़ी बेपटरी ही बनी रही, लेकिन अब डबल इंजन की सरकार प्रदेश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।
अभिभाषण की अहम बातें…
-चिरंजीवी की समीक्षा, आयुष्मान होगी लागू राज्यपाल मिश्र ने चिरंजीवी योजना को लेकर कहा कि इसकी समीक्षा होगी और आयुष्मान योजना को जन केन्द्रित बनाकर लागू किया जाएगा।
- Advertisement -
-स्कूलों के नाम बदले, पेपरलीक माफिया रहा सक्रिय

राज्यपाल ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को लेकर कहा कि सिर्फ नाम बदले गए हैं। शिक्षक-स्टाफ व संसाधनों की व्यवस्था नहीं की गई। पेपरलीक माफिया सक्रिय रहा, इससे लाखों युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया। अब भर्ती परीक्षाओं की मॉनिटरिंग मुख्य सचिव और डीजीपी स्तर के अधिकारियों से कराई जा रही है। नकल माफिया वे मामला केस ऑफिसर स्कीम के तहत चलेगा।
-सुरक्षित प्रदेश बनाएंगे
राज्यपाल ने कहा कि साइबर और महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर सख्ती होगी। प्रदेश को महिलाओं के लिए देश में सबसे सुरक्षित बनाएंगे। प्रमुख शहरों में एन्टीरोमियो स्क्वॉयड गठित होगी।