


बीकानेर। नाबालिग लड़की से रेप करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का शुक्रवार सुबह डीबी अस्पताल में मेडिकल मुआयना करवाया गया। इसके बाद पुलिस आरोपी युवक को कोर्ट में पेश करेगी। मामले की जांच कर रहे डीएसपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि 12 दिसंबर को 17 वर्षीय नाबालिग चूरू में कॉलेज का फार्म भरवाने के लिए आई थी। तभी पीथीसर निवासी आबिद ने उसका किडनैप कर लिया। आरोपी नाबालिग को तारानगर, भादरा, सूरतगढ़ और हनुमानगढ़ लेकर गया, जहां उसके साथ बार-बार रेप किया। 13 दिसंबर की रात आबिद उसको भालेरी में अकेली छोड़कर चला गया। 17 दिसंबर को नाबालिग ने महिला थाना में आबिद के खिलाफ रेप, पॉक्सो और एससीएसटी की धाराओं में मामला दर्ज करवाया। महिला थाना पुलिस ने नाबालिग की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। नाबालिग से रेप करने के बाद आबिद अहमदाबाद चला गया, जहां से गुरुवार शाम आरोपी वापिस आ रहा था। पुलिस ने कलेक्ट्रेट के पास आबिद को बस से उतरते समय गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार सुबह आबिद का मेडिकल मुआयना करवाया, जिस ाद उकोर्ट में पेश किया।
