


बीकानेर। भजनलाल सरकार मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना और महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों की समीक्षा करेगी। आज विधानसभा में राज्यपाल ने कहा कि गहलोत सरकार के घोटालों की भी जांच होगी। हालांकि, गवर्नर ने कहा कि पिछली सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा। गवर्नर ने कहा कि पिछले 5 साल में राज्य का कर्ज 2 लाख करोड़ से ज्यादा बढ़ा है। इससे प्रति व्यक्ति कर्जा करीब 70 हजार रुपए तक पहुंच गया है। करीब 44 मिनट के अभिभाषण में भजनलाल सरकार किन योजनाओं पर आगे बढ़ेगी इसके बारे में जानकारी दी गई।
इससे पहले सुबह 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण की शुरुआत होते ही विधायक हनुमान बेनीवाल ने हंगामा किया। खींवसर विधायक ने वेल में नारेबाजी करते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) को भंग करने की मांग की। इससे आज सुबह 10 बजे विधानसभा में कार्य सलाहकार समिति की बैठक भी हुई। इसमें विधानसभा के आगामी दिनों के कामकाज तय किए गए। अगले तीन दिन विधानसभा में अवकाश रहेगा। वहीं, 23, 24 और 29 जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस होगी। जबकि, 30 जनवरी को सीएम भजनलाल शर्मा रिप्लाई पेश करेंगे।
