


बीकानेर। बीकानेर के पूगल कस्बे में चोरों ने बीती रात दो अलग-अलग वार्ड में स्थित घरों में चोरी की। इस दौरान चोर असली जेवरात के साथ ही कुछ आर्टिफिशियल आभूषण भी ले गए। पुलिस ने दोनों ही मामलों में छानबीन शुरू कर दी है। ग्रामीण क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे कम होने के बाद भी पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है।
पूगल के वार्ड संख्या सात में रहने वाले लालाराम मेघवाल के यहां पहले चोरी हुई। इसके बाद इसके बाद वार्ड संख्या 9 में रहने वाली नूरा खान के घर पर चोरी हुई। लालाराम के यहां से निकले सोने-चांदी के जेवरात के साथ आर्टिफिशियल ज्वैलरी भी चोर ले गए। उन्हें ये असली जैसे ही लगे। लालाराम के घर से इसके अलावा भी काफी सामान चोरी हुआ है। वहीं नूरा खान के घर से घरेलू सामान चोरी कर लिया गया। यहां से चोर के हाथ असली या नकली सोने-चांदी के जेवरात नहीं लगे।
