


बीकानेर। सर्दिया बढ़ने के साथ ही चोरी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है। इस बार तो चोर सरकारी ट्यूबवेल की केबल ही चुरा ले गए। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोर ने क्षेत्र के गांव इंदपालसर हीरावतान में सरकारी ट्यूबवेल की करीब 150 फीट केबल चोरी कर ली। जेईएन मनीष कुमार महाजन ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में दी लिखित रिपोर्ट में बताया कि इंदपालसर हीरावतान के चुलिया जोहड़ में स्थित जलदाय विभाग के टयूबवेल में ग्रामीणों ने लोटिंग करवा कर मोटर एवं केबल बाहर रखवाई थी। जिसमें से केबल काट कर अज्ञात चोर चुरा ले गए। पुलिस ने जेईएन की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
