बीकानेर। भजनलाल मंत्रिपरिषद की बैठक से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। बैठक में आरएएस परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने का फैसला हुआ है। दरअसल, आरएएस परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले कुछ दिनों से आंदोलनरत्त है। इस बीच कई बार अभ्यर्थियों ने मंत्रियों व सीएम से मिलकर भी आरएएस एग्जाम की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की थी। गुरुवार को भजनलाल मंत्रिपरिषद की बैठक में इस विषय पर फैसला हुआ है, जिसमें परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।