


बीकानेर। दिल्ली के जोधपुर हाउस में मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कमरे में सॉकेट में स्पार्क होने से आग लग गई। यह घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे की है, जब सीएम कमरे में अकेले थे और हीटर चल रहा था। हीटर का प्लग जिस सॉकेट में डाला गया था, वह हीटर का लोड नहीं ले सका। इसके कारण सॉकेट में स्पार्क हुआ और आग लग गई। आग लगने पर सीएम ने कमरे में रखी हुई घंटी बजाई। इस पर पास के कमरे में सो रहा पीएसओ वहां पहुंचा और आग को कंट्रोल किया।
डीजीपी यूआर साहू के अनुसार, मीडिया रिपोर्ट आने पर एडीजी इंटेलिजेंस से रिपोर्ट मांगी गई। इस पर पता चला कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है। सीएम के रूम के पास वाले कमरे में पीएसओ सो रहा था। सीएम के कमरे में हीटर चल रहा था। उसमें अचानक आग लग गई। इस पर सीएम ने बैड के पास रखी हुई घंटी बजाई तो पीएसओ 1 मिनट में कमरे में आ गया। पीएसओ ने तार को सॉकेट से हटाया और फिर आग को कंट्रोल किया।
