बीकानेर। ईलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 83 पदों पर भर्ती निकाली है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के अभ्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1400 रुपए है, जबकि उत्तर प्रदेश के निवासी एससी/ एसटी वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए शुल्क 1200 रुपए है। पीडब्ल्यूडी अभ्यार्थी जो केवल उत्तर प्रदेश में रहते हैं और जो सामान्य, ओबीसी या ईडब्ल्यूएस हैं, उन्हें 750 रुपए का भुगतान करना होगा। केवल उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी अभ्यार्थी जो एससी/ एसटी वर्ग के अंतर्गत आते हैं उन्हें 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। अन्य राज्यों के सभी अभ्यार्थियों से 1400 रुपए शुल्क लिया जाएगा।