


बीकानेर। एरिया डोमिनेंस अभियान के तहत मंगलवार को रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान के नेतृत्व में संभाग के चारों जिलों में अपरोधियों की धरपकड़ हेतु एक दिवसीय अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत खबर लिखे जाने तक रेंज की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 461 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसी क्रम में बीकानेर जिले की 90 पुलिस टीमों ने करीब 150 जगहों पर दबिश देकर करीब 134 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एसपी तेजस्वनी गौतम ने दी। अभी यह कार्रवाई जारी है।
वहीं आईजी रेंज ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में 966 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 218 टीमों द्वारा कुल 1041 स्थानों पर दबिश दी गई। जिसमें कुल 461 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाही की गई। जिसमें 131 स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी, मफरूर, गिरफ्तारी वारंटी में वाछित अपराधियों को पकड़ा गया। 239 से अधिक ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जो सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा, शांतिभंग करते, शराब के नशे में आवागमन में व्यवधान पैदा करते तथा नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए। आम्रस एक्ट में एक, एनडीपीएस एट में 14, आबकारी एक्ट में 18 व अन्य एक्ट में नौ अपरोधियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 14 हिस्ट्रीशीटर, कार्डकोर अपराधी, ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जघन्य अपराधों में वांछित 11 अपराधियां को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा रेंज आईजी के सुपरविजन में 40 पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा केन्द्रीय काराग्रह बीकानेर में आकस्मिक चैकिंग की। जिसमें तीन व्यक्तियों से तीन मोबाइल जब्त धारा काराग्रह अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
