


बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विभाग के रेजिडेंट डॉक्टर पर हुए हमले के पश्चात सुरक्षा व्यवस्था एवं आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रेजिडेण्ट डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा पिछले दिनों से किए जा रहे कार्य बहिष्कार एवं हड़ताल को सोमवार सुबह प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आयोजित हूई सकारात्मक बैठक के पश्चात संगठन की सभी मांगे मानने पर तत्काल प्रभाव से कार्य बहिष्कार को तुरंत प्रभाव से समाप्त किए जाने की घोषणा करते हुए विश्वास जताया और निर्णय पर अपनी पूर्ण सहमती प्रदान की।
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसपीएमसी परिवार के अहम सदस्य, इनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिक
जिम्मेदारी : प्राचार्य सोनी 15 दिवस के भीतर रेजिडेण्ट डॉक्टर्स द्वारा विभिन्न अव्यवस्थाओं तथा सुरक्षा कारणों को लेकर दो बार हड़ताल की गई, दोनों बार मामले की गंभीरता को समझते हुए प्राचार्य सोनी द्वारा रेजिडेंट डॉक्टर्स की मांगों का तुरंत प्रभाव से मानकर कॉलेज स्टाफ, पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, तथा स्थानीय भामाशाहों के साथ समन्वय स्थापित कर रेजिडेंट डॉक्टर्स के पक्ष में निर्णय कर सकारात्मक माहौल में कार्य करवाया गया। दोनों बार रेजिडेंट एसोसिएशन ने प्राचार्य डॉ. सोनी की कार्यकुशलता से प्रभावित होकर हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की ।
