


बीकानेर। शीतलहर का प्रकोप प्रदेशभर में जारी है। मौसम केन्द के अनुसार अगले 36 घंटों तक तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। इसके बाद प्रदेश के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में आने वाले दिनों में मौसम शुष्क ही रहेगा। उधर, 16 जनवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। उसके प्रभाव से बरसात और बर्फबारी होने पर प्रदेश में भी सर्दी का असर बढ़ सकता है।
आज इन जिलों में पाला और शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग ने 15 जनवरी के लिए राजस्थान के 4 जिलों में अलर्ट जारी करते हुए, अलवर, झुंझुनूं, सीकर और चूरू में अलर्ट जारी किया है। वहीं श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, कोटा, करौली, धौलपुर और भरतपुर में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।