


Rajasthan news – 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 22 जनवरी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित कर दिया है, जिसके चलते पूरे प्रदेश में स्थित सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
वर्षों की प्रतीक्षा के बाद होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हो रहे भव्य आयोजन में देशभर से हजारों श्रद्धालु और कई विदेशी गणमान्य शामिल होंगे। इसे ऐतिहासिक दिन के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में राजस्थान सरकार ने नोटिस जारी कर 22 जनवरी को ड्राई डे की घोषणा कर दी है।
