


Extended School Closed Date : सर्दी के सितम को देखते हुए कई राज्यों ने स्कूलों के अवकाश में तब्दीली की है। ऐसें में आइए जानतें हैं कब किस राज्य में अवकाश रहेगा
School Closed Date : सर्दी के सितम को देखते हुए पंजाब सरकार ने 20 जनवरी तक के लिए स्कूल बंद कर दिया है। 21 जनवरी को रविवार है। ऐसे में सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल अब 22 जनवरी को खुलेंगे। पंजाब के स्कूल शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि सर्दी के इस मौसम में बच्चों की सुरक्षा सर्वप्रथम है। इसे देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने यह निर्देश जारी किया है। मौसम भी लगातार करवट ले रहा है।
भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि 16 जनवरी के आसपास देश में एक पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बन रही है लेकिन सर्दी और कोहरे से अगले पांच दिन राहत नहीं मिलने जा रही है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह ने बताया है कि प्रदेश के सभी मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूल 15 जनवरी से नियमित रूप से सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे। दो पालियों वाले स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।

हरियाणा ने पहले ही सर्दी को देखते हुए स्कूल 20 तक अवकाश घोषित किया था। 21 जनवरी को रविवार है और 22 जनवरी को राम जन्मभूमि मदिर उत्सव को देखते हुए अवकाश घोषित कर दिया था।उत्तर प्रदेश और गोवा ने 22 जनवरी को संपूर्ण रूप से सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है तो 22 जनवरी को राजस्थान में ड्राईडे घोषित किया किया है। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से भी 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाशा घोषित करने की मांग लगातार उठ रही है। ऐसे में बड़ी बात नहीं है कि कई राज्य अवकाश घोषित कर दें।