


बीकानेर। नोखा रोड़ स्थित एक गेस्ट हाऊस में घुसकर तोडफ़ोड़ करने व सीसीटीवी कैमरा, तार आदि तोड़कर ले जाने के सम्बन्ध में गंगाशहर थाना में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंगाशहर इन्द्रा चौक निवासी दुलीचंद गहलोत ने थाना में दिये लिखित परिवाद में बताया की परिवादी का नोखा रोड़ पर माणक पैस नाम से एक पट्टेशुदा मकान है। शुक्रवार देर रात को उमेश कुमार पुत्र भंवरलाल, विशाल तंवर पुत्र चंद्रूपकाश, राधेश्याम नाई पुत्र बाबुलाल नाई, श्रीराम नाई पुत्र बाबुलाल नाई, स्नेह पुत्र सुशील कुमार सिपानी, भंवरलाल पुत्र माणकलाल गहलोत आदि सहित 10-12 अन्य लोगों ने उक्त मकान में घुसकर मकान में लगा एल्युमिनियम का गेट तोड़ डाला। इसके साथ मकान में जगह-जगह लगे शीशे व हॉल में बने कैबिन के शीशे भी तोड़ डाले। आरोपियों ने भवन में लगे सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिये। जिसके बाद आरोपियों ने मकान के पास ही बने करणी भोजनालय के पीछे की लगभग 25-30 फिट दीवार भी तोड़ दी साथ ही भवन की छत पर लगा सीसीटीवी कैमरा, एक हैलोजन लाईट व एक तार की गड्डी भी आरोपी साथ में ले गये।

पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर छः नामजद आरोपियों सहित 10-12 अन्य पर मामला दर्ज किया है। मामले में जांच गंगाशहर थाना के हैड कांस्टेबल लक्ष्मण नेहरा कर रहे हैं।