


बीकानेर। सड़क मार्ग पर सख्ती बढ़ी तो तस्करों ने ट्रेन से गुजरात शराब भेजने लगे। राजधानी एक्सप्रेस से लेकर अन्य ट्रेनों की एसी स्लीपर बोगियों में रखकर शराब गुजरात पहुंचाई जा रही है। रेल पुलिस के रिकॉर्ड से इसी तरह का खुलासा हुआ है। 2022 में राजस्थान-गुजरात रूट पर 700 लीटर शराब पकड़ी गई थी। 2023 आते-आते यह आंकड़ा 1600 लीटर तक पहुंच गया। खास बात यह है कि इस तस्करी में रेलवे का स्टाफ भी साथ दे रहा है। पैंट्री कार तक का उपयोग तस्करी में हो रहा है।
