


बीकानेर। ज्योतिर्विद भरत कुमार खण्डेलवाल ने बताया कि पोष शुक्ला तीज रविवार मध्य रात्रि बाद 2 बजकर 40 मिनट से सूर्य देव अपने पुत्र शनि की मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही उत्तरायण का महापर्व शुरू होगा। इस दिन से शनै- शनै सूर्य देव ईशान दिशा की ओर से निकलना शुरू होंगे। इससे दिन मान तिल-तिल भर बढ़ता जाता है तथा रात्रि मान घटता जाता है। धरती के उत्तरी गोलार्ध में प्रचुर ऊर्जा प्रवाह होता है। इस सदी में वर्ष 2008 से प्रति चौथे वर्ष मकर संक्रांति 15 जनवरी को पड़ रही है। ऐसे में 2008, 12, 16, 20 और अब 24 में 15 जनवरी को मकर राशि में सूर्य प्रवेश हो रहा है। इस तरह यह इस सदी की पांचवीं मकर संक्रांति है, जो 15 जनवरी को होगी। इसके साथ ही मलमास की भी समाप्ति होने से मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाएंगे।
