


बीकानेर। राजस्थान सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है। वहीं, बारिश के बाद ठंड का असर अधिक देखने को मिल रहा है। वहीं, तापमान की बात करें तो 5 से 6 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने करीब 16 जिलों में भीषण ठंड का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक इन 16 जिलों में कोहरा की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के 13 शहरों का न्यूनतम तापमान पिछले 24 घंटों में 6 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। सीकर जिले के फतेहपुर में । डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। अलवर में 1.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। यही हाल कई और जिलों में देख को को मिल रहा। बीते चौबीस घंटे में अलवर व करौली में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं शीतलहर रही। गंगानगर व आसपास के इलाके में घना कोहरा छाया रहा। इस दौरान अलवर व करौली में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री, धौलपुर में 4.5 डिग्री, जालोरी में 5.6 डिग्री, गंगानगर में 6.2 डिग्री व संगरिया में 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में दो दिन से दिन में अच्छी धूप निकलने से लोगों को राहत मिली है।
