


बीकानेर। आज फिर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना लालगढ़ रेलवे स्टेशन क्षेत्र की है। जीआरपी के हैड कांस्टेबल गजानंद आचार्य ने बताया कि घटना बीकानेर लालगढ़ स्टेशन से जैसलमेर जाने वाली ट्रेन के रवाना होने के बाद की है। युवक दो हिस्सों में कटा मिला था। पेट से ऊपर का हिस्सा ट्रैक के अंदर था, दूसरा हिस्सा बाहर। उसके पास एक बैग मिला। पहचान के तौर पर वोटर आईडी मिली। उसके आधार पर पहचान हुई है। मृतक राधा टोला, पुरणिया, बिहार पूर्व निवासी 34 वर्षीय लड्डू पासवान पुत्र उपेंद्र पासवान बताया जा रहा है। शव मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया।
