


बीकानेर। बीते कुछ दिनों से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चोरियों की वारदात बढने लगी है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर लोगों में चिंता बढ़ रही है। चोरियों का पर्दाफाश नहीं होने के कारण आमजन में भय उत्पन्न होने लगा है। शुक्रवार को भी नोखा के वार्ड नंबर एक निवासी दीपाराम मेघवाल ने नोखा थाने में रिपोर्ट दी है। दीपाराम मेघवाल ने बताया कि 11 जनवरी को सुबह करीब सात बजे वह अपनी पत्नी व बच्चे सहित अपने गांव दावा गया। उसके दादा का स्वर्गवास हो गया था जो घर पर ताला लगाकर सभी गांव चले गए। 12 जनवरी की सुबह नौ बजे उसे पड़ोसी का फोन आया कि घर के दरवाजे खुले पड़े हैं। अंदर कोई दिखाई नहीं दे रहा है। उसने कहा कि वो तो घर के ताले लगाकर गांव आ गया। अभी तक गांव में ही है। इस पर पड़ोसी ने थाने में सूचना दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर आई। इस बीच उसने अपनी पत्नी को भी वहां भेज दिया। सभी घर में गए तो देखा घर की दीवार से कूदकर दो कमरे के ताले टूटे है। उनमें बड़े बक्शे के अंदर छोटे बक्शे में 50 हजार रुपए नकद, सोने की कंठी, दो चांदी की पायल, चांदी की बिछुड़ी चार, चांदी के डोरे तीन, सोने के दो जोड़ी लांग सहित एक लेडिज पर्स में रखे तीन हजार रुपए भी चोरी हो पुलिस घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
