


बीकानेर। जोधपुर रेल मंडल के अधीन नोखा रेलवे पुलिस ने रेल संपति को चोरी करने वाले चार आरोपियों सहित एक कबाड़ी को पकड़ा है। नोखा रेलवे पुलिस के अनुसार आरपीएफ निरीक्षक मेड़ता रोड के मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने चोरों को पकड़ा है। 10 जनवरी को रेलवे स्टेशन बीकानेर-उदरामसर के नंबर 466/7-8 पर स्थित पुरानी कंडम रेलवे गेट गुमटी में लगे हुए रेलवे लाइन के टुकड़ों को हथौड़े और छैनी से दीवार से तोड़ा जा रहा था। दो रेल लाइन के टुकड़े चोरी करते हुए सूरज, राजेन्द्र पजापत, पवन तथा सोनू निवासी शिवबाड़ी बीकानेर को पकड़ा। चोरी का सामान खरीदने वो कबाड़ी अभय निवासी बीकानेर से दो रेल लाइन के टुकड़े भी बरामद कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने नशे के लिए चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों को 11 जनवरी को रेलवे न्यायालय बीकानेर में पेश किया गया। सभी आरोपियों को न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया।
