

बीकानेर। जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय के बाहर भरी सर्दी के दौरान खुले में धरना दे रहे अभ्यर्थियों के साथ पुलिस ने जबरदस्ती की है। कई थानों की पुलिस ने उन्हें वहां से उठाने की कोशिश की है और आज तड़के से पहले लगभग सभी को वहां से हटा दिया गया है। दरअसल यह तमाम अभ्यर्थी राजस्थान प्रशासनिक सेवा यानी आरएएस भर्ती परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने के लिए धरना दे रहे थे । शुक्रवार देर रात राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर से इन्हें हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। अभ्यर्थियों ने कहा कि वे शनिवार सवेरे 10 बजे तक यहां से अपने आप चले जाएंगे, लेकिन पुलिस अधिकारी उन पर भड़क गए और उन पर मुकदमे चलाने की धमकी देने लगे । बताया जा रहा है कि राजस्थान विश्वविद्यालय से ही पुलिस को इस तरह का एक्शन लेने के लिए कहा ग
इसकी सूचना जैसे ही राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को मिली तो वह भी विश्वविद्यालय आ पहुंचे । उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि यह लोग यहां से चुपचाप चले जाएंगे, लेकिन अगर आपने जबरदस्ती की तो अशांति फैलेगी और अशांति अगर आप चाहते हैं तो हम इसके लिए तैयार हैं। चौधरी ने कहा कि देर रात इस तरह का घटनाक्रम पुलिस ने किया है, वह सही नहीं है।

दरअसल यह पूरा घटनाक्रम परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने को लेकर चल रहा है। आरएएस भर्ती में बैठने वाले अभ्यर्थी राजस्थान विश्वविद्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि राजस्थान में 2 साल में एक बार भर्ती का आयोजन किया जाता है। 2021 में तैयारी के लिए 5 महीने का वक्त मिला था। 2018 में तैयारी के लिए 10 महीने का वक्त मिला था । फिर इस बार इतना कम समय क्यों दिया जा रहा है, यह हमारे लिए सही नहीं है। यही कारण है की परीक्षा की तिथि की बढ़ाने को लेकर पिछले तीन दिन से राजस्थान विश्वविद्यालय के बाहर धरना चल रहा है। कई छात्रों ने तो अन्न – जल त्याग दिया है। इसके चलते तीन की तबीयत भी बिगड़ चुकी है, उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।