


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में स्थित रिको इंडस्ट्रियल एरिया में चोर एक फैक्ट्री से करीब 95 क्विंटल मूंगफली दाना चोरी करके ले गए। इतनी बड़ी मात्रा में मूंगफली चोरी करने के लिए आठ-दस बदमाश पहुंचे थे, जिनके पैरों के निशान के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है। श्रीडूंगरगढ़ के झंवर बस स्टैंड के पास स्थित रिको इंण्डस्ट्ररियल एरिया के दस नम्बर प्लाट पर बीकाजी इण्डस्ट्रीज में पिछले दिनों ये चोरी हुई, लेकिन पुलिस के पास मामला अब पहुंचा है। अज्ञात चोरों ने दीवार फांद कर करीब 95.40 क्विंटल मूंगफली दाना चुरा लिया। इस संबध में पीडित ऊपनी निवासी कानाराम जाट ने गुरुवार को श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया। जाट ने पुलिस को बताया कि उसकी फैक्ट्री में मूंगफली दाना निकालने के दौरान हुई दाल के कट्टे रखे हुए थे। उसने 6 जनवरी को सुबह करीब 10 बजे फैक्ट्री पहुंच कर देखा वहां पड़े 212 कट्टों में भरी 9 हजार 540 किलो मूंगफली दाना दाल पड़ी थी। उसने फैक्ट्री के पीछे 8-10 जनों के पैरों के निशान हैं। मूंगफली दाल भी बिखरी हुई मिली। अज्ञात चोरों ने पीछे से करीब 250 फीट तक कट्टो को कंधों पर ढो कर वहां से तीन पिकअप गाडिय़ों में डाल कर ले गए। पुलिस ने मामला व जिसकी जांच एएसआई रविन्द्र सिंह करेंगे
