


बीकानेर। राजस्थान का सबसे साफ शहर कौन सा है? सवाल के जवाब में आपके जेहन में कई शहरों के नाम आएंगे, लेकिन प्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर है डूंगरपुर। सफाई के मामले में यह इंदौर को टक्कर देता है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में लगातार छठी बार डूंगरपुर शहर राजस्थान के सबसे साफ शहरों में टॉप पर है।
एक लाख से कम आबादी वाले शहरों की कैटेगरी में डूंगरपुर को राजस्थान में नंबर 1 का खिताब मिला है। करीब 50 हजार आबादी वाले इस शहर ने यह कारनामा छह बार लगातार करके दिखाया है।

राज्य का सबसे साफ शहर बनाने में यहां के 200 सफाईकर्मियों का योगदान महत्वपूर्ण है। ये सफाईकर्मी रातभर शहर की सड़कों पर झाडू लगाते हैं।