


बीकानेर। बीकानेर रेंज के चारों जिलों के पुलिस महकमे में जल्दी ही बड़ा बदलाव होगा। रेंज आईजी सहित चारों जिलों के एसपी बदलेंगे। एएसपी, डीवाईएसपी के भी ट्रांसफर होंगे। पुलिस अधिकारी आईपीएस, आरपीएस लिस्ट के इंतजार में हैं। बीकानेर रेंज में श्रीगंगानगर एसपी विकास शर्मा, हनुमानगढ़ एसपी राजीव पचार और अनूपगढ़ एसपी राजेन्द्र कुमार पदोन्नत होकर डीआईजी गए हैं जिनको पोस्टिंग दी जानी है। इसलिए तीनों जिलों के एसपी बदलना तय है। बीकानेर जिले की एसपी तेजस्विनी गौतम ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार में शिक्षा मंत्री और स्थानीय पश्चिम विधानसभा सीट से एमएलए रहे डॉ. बीडी कल्ला के समय 15 फरवरी, 23 को ज्वाइन किया था। इसलिए उनका ट्रांसफर भी तय माना जा रहा है।
