


बीकानेर। राजस्थान में राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षा को लेकर युवाओं का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। आरएएस मुख्य भर्ती परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले 48 घंटे से राजस्थान यूनिवर्सिटी में धरना दे रहे छात्रों ने सरकार के खिलाफ आमरण अनशन शुरू कर दिया है। इसके बाद गुरुवार को 2 प्रदर्शनकारियों (एक युवक और एक युवती) की तबीयत बिगड़ गई।
जिन्हें उपचार के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। आंदोलन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि सरकार तानाशाही करते हुए युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। ऐसे में जब तक सरकार भर्ती परीक्षा की तारीख को आगे नहीं बढ़ाएगी हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

राजस्थान यूनिवर्सिटी में धरने पर बैठे युवाओं ने कहा कि इतिहास में पहली बार मेंस परीक्षा के लिए 3 महीने से कम वक्त दिया जा रहा है। जो न सिर्फ युवाओं बल्कि राजस्थान के प्रशासनिक भविष्य के लिए भी ठीक नहीं है। इसके बाद सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक युवाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम X पर भर्ती परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने का हैश टैग ट्रेंड कर रहा है।