


बीकानेर। बीकानेर में दो युवकों ने सुसाइड कर लिया। जबकि एक जने की करंट लगने से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक सदर पुलिस थाना क्षेत्र के कुचीलपुरा शेखों के मोहल्ले में रहने वाले इमरान (36 ) पुत्र शौकत अली ने अपने घर में कमरे में फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
इसी प्रकार से नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में चुंगी चौकी दीनबन्धु स्कूल के निकट रहने वाले अरविन्द कुमार पुत्र महावीर प्रसाद शर्मा ने अपने घर में रसोईघर में फांसी का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी। सवेरे परिजन उठे तो रसोईघर में अरविन्द फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है

इसी प्रकार से नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के देसलसर गांव की रोही स्थित खेत में करंट लगने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक के पुत्र रामदयाल ने इस आशय की मर्ग रिपोर्ट नोखा थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता ओमप्रकाश (50) पुत्र भागीरथ राम खेत में स्विच बोर्ड पर स्विच कर रहे थे। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई।