


बीकानेर। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने किराए के मकान से कॉल सेंटर संचालित कर देशी-विदेशी नागरिकों से करोड़ों रुपए की साइबर ठगी करने वाले चार लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों से करीब 15 करोड़ से अधिक लोगों के क्रेडिट/डेबिट डाटा, 2 करोड़ से अधिक लोगों लोगों के सोशल मीडिया के यूजरनेम, पासवर्ड व एक करोड़ से अधिक लोगों का आधार कार्ड डाटा मिला है। आरोपियों और उनके परिचितों के बैंक खातों में करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन मिला है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें छह दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। डीसीपी राशि डूडी डोगरा ने बताया कि बिहार के पटना निवासी अभिषेक कुमार कुर्मी, झोटवाड़ा स्थित नांगल जैसा बोहरा निवासी गौतम बाबानी, भीलवाड़ा के शाहपुरा निवासी राहुल कुमार सिंधी और उसके भाई रोहित कुमार को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी 12वीं पास हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि यू-ट्यूब से वीडियो देखकर व डार्क-वेब साइट के जरिए सर्वर हैक करने का तरीका सीखा। कांस्टेबल प्रदीप को गिरोह के संबंध में सूचना मिली, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
