


बीकानेर – राज्य के सरकारी और निजी स्कूलों में अध्यनरत छात्र – छात्राओं की आठवीं और पांचवीं बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन 12 जनवरी से शुरू होंगे। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा राजस्थान बीकानेर ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 20 दिन का समय दिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है।
समस्त सरकारी और निजी स्कूलों सहित संस्कृत विद्यालय एवं मदरसों के संस्था प्रधान शाला दर्पण पोर्टल के जरिए नियमित विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन पत्र निर्धारित तिथि तक भर सकेंगे। 31 जनवरी के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। पंजीयक बजरंग लाल ने सभी संस्था प्रधानों को निर्देश दिए हैं की आठवीं और पांचवी में अध्यनरत सभी विद्यार्थियों की सूचनाओं स्कूल अभिलेख के मुताबिक ही भरी जाए। निर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि ऑनलाइन परीक्षा आवेदन किए जाने से संबंधित किसी भी प्रकार की दुविधा होने की स्थिति में संबंधित जिले की डाइट अथवा ब्लॉक के सीबीईओ कार्यालय में संपर्क किया जा सकेगा। विदित रहे कि आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं 10वीं बोर्ड के साथ होगी। जबकि पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षाएं अप्रैल माह में होने की संभावना है।
