


बीकानेर। बीकानेर में जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को एक बजरी से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे पूरी बजरी सडक़ पर बिखर गई तथा मौके पर जाम लग गया। जिससे हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रक ओवरलोड था। यह हादसा बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ थानान्तर्गत झंझेऊ गांव में जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। इसकी सूचना मिलने के साथ तुरंत हाइवे एथोरिटी पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। जहां बजरी व क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया। उसके बाद ही इस हाइवे पर यातायात व्यवस्था सुचारू हो पाई।
