


बीकानेर। सिलेंडर में आग लगने के बाद हुए धमाके से एक विवाहिता झुलस गई। जिसे परिजनों ने गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। जहां से उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि कमरे की दीवारों में भी दरार आ गई। हादसा चूरू शहर के वार्ड 26 में मंगलवार सुबह रसोई में पानी गर्म करते समय सिलेंडर के रेगुलेटर में आग लगने से हुआ। वार्ड 26 निवासी शबनम ने बताया कि उसकी ताई शाहीना खातून (32) मंगलवार सुबह रसोई में पानी गर्म करने के लिए गैस चूल्हा चालू कर रही थी। इसी दौरान सिलेंडर के रेगूलेटर में आग लग गई। जिसने शाहीना खातून को चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद सिंलेडर में हुए धमाके से कमरे की दीवारों में दरार आ गई और 4 कमरों के दरवाजे टूटकर गिर पड़े। धमाके के आवाल सुनकर परिवार के अन्य लोग रसोई की तरफ भागे तो देखा की शाहीना खातून आग की चपेट में आने से झुलस गई। परिवार के लोगों ने शाहीना को तुरंत निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसका प्राथमिक इलाज किया। हालत गंभीर होने पर उसको बीकानेर रेफर कर दिया गया।
