


बीकानेर। बीकानेर में मीटर बदलने गई बिजली विभाग की टीम के साथ धक्का- मुक्की, बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। मोहल्ले वासियों का आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारी आए दिन हमें परेशान करते हैं। वहीं, हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोगों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया।
कोतवाली थाना इलाके में मीटर बदलने गई बिजली विभाग की टीम के साथ धक्का- मुक्की, बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। दरअसल, कोतवाली थाना इलाके में मंगलवार सुबह बिजली विभाग की टीम थाना इलाके के सिक्कों के मोहल्ले पहुंची थी। बिजली विभाग की टीम को देखते ही हड़कंप मच गया। मोहल्ले वालों ने बिजली विभाग के मीटर बदलने का विरोध शुरू कर दिया। हंगामा होता देखा बिजली विभाग के अधिकारियों ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मोहल्ले वासियों से समझाइश कर मामले को शांत करने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार बिजली विभाग की टीम सिक्कों के मोहल्ले में मीटर, तार बदलने गई थी। इस दौरान मोहल्ले वासियों एक बंद मकान का मीटर बदलने का विरोध जताया। मोहल्ले वासियों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग द्वारा कुछ महीने पहले ही मीटर बदले थे। बिजली विभाग के कर्मचारी आए दिन मोहल्ले वासियों को परेशान कर रहे हैं।
