


बीकानेर। जिले में वाहन चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। आज की रिपोर्ट में एक टैक्सी सहित दो मोटरसाईकिलें चोरी होने के मामले सामने आए है। कानासर मार्ग रेलमाता कॉलोनी बीकानेर निवासी रामनिवास पारीक ने मुक्ताप्रसाद पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि उसके मकान के आगे टैक्सी खड़ी थी, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। वहीं, रामपुरा बस्ती निवासी बनाराम पुत्र बिशनाराम कुम्हार ने मुक्ताप्रसाद पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 10 अक्टूबर 2023 को कानासर रोड स्थित खेत के बाहर उसकी मोटरसाईकिल खड़ी थी। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इसी तरह, रामपुरा बस्ती निवासी राजेन्द्र प्रसाद मोदी ने सदर पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि 24 दिसंबर 23 को रविन्द्र रंगमंच के आगे उसकी मोटरसाईकिल आरजे 07 एसएच 6063 स्पलेंडर प्रो मोटरसाईकिल खड़ी थी। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।
