


बीकानेर। हर बार की तरह अब भी त्यौहारी सीजन में अचानक स्वास्थय विभाग जागता है और शहर में लगने वाली अस्थाई दुकानों पर कार्यवाही करके इतिश्री पूरी कर लेते है जबकि शहर में ज्यादात्तर मिठाई की दुकानों पर कई दिनों के पड़े मावों की मिठाईयां बनती है। इस बार भी मंगलवार को अचानक स्वास्थ्य विभाग ने शहर के मकर सक्रांति पर्व पर बीकानेर में घेवर फीणी और अन्य मिठाइयों की जगह जगह अस्थाई दुकाने लगी है।आज मंगलवार को जस्सूसर गेट के अंदर खाद्य सुरक्षा दल द्वारा एसबीआई बैंक के सामने और आसपास लगी अस्थाई मिठाई की दुकानों का निरीक्षण व नमूनीकरण किया गया।कार्यवाही की टीम में शामिल अधिकारी ने बताया कि कुछ दुकानों पर जिला कंट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायत अनुसार उक्त कार्यवाही की गई और बाकी दुकानों से भी घी,मावा और घेवर के सेंपल लिए गये है और उनको लेब में टेस्टिंग के लिए भेजा जाएगा। अचानक हुई इस कार्यवाही से एक बारंगी दुकानदारों में हडक़म्प मच गया।
