


बीकानेर। जयपुर। प्रदेश में मंत्रिमंडल का गठन और विभागों का बंटवारा हो चुका है। अब जल्द ही कैबिनेट की बैठक बुलाए जाने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। संभवत: इस सप्ताह कैबिनेट की पहली बैठक हो सकती है। सीएम भजनलाल शर्मा कैबिनेट बैठक के साथ मंत्रिपरिषद की बैठक भी लेंगे। पहली बैठक में सीएम कुछ बड़े निर्णय भी कर सकते हैं। सरकार बनने के बाद दस प्रमुख गारंटियों में से कुछ तो सरकार लागू कर चुकी है। अब पेट्रोल-डीजल के साथ, पिछली सरकार के कामकाज की समीक्षा के लिए कमेटी गठित किए जाने का निर्णय किया जा सकता है। चर्चा है कि जिन राज्यमंत्रियों के पास स्वतंत्र प्रभार है। उनको भी कैबिनेट की बैठक में बुलाया जा सकता है। इस पर पूर्व संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ का कहना है कि जिन राज्यमंत्रियों के पास स्वतंत्र प्रभार होता है । उनको कैबिनेट की बैठक में बुलाया जा सकता है। यदि स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्रियों के विभाग से जुड़ा मामला हो तो ऐसा किया जा सकता है।
