


बीकानेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में पशु चिकित्सा अधिकारी (पशुपालन विभाग)- भर्ती 2019 के छठवें चरण के साक्षात्कार सोमवार से शुरू होंगे। साक्षात्कार 12 जनवरी तक चलेंगे। आयोग ने अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि छठवें चरण में 270 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति साथ लानी होंगी
