


बीकानेर। Dhaulpur News: जिले के रीको क्षेत्र स्थित निहालगंज थाने की ओंडेला चौकी में देर रात शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई। चौकी में लगे टेंट में आग लगने से उसमें रखी कांस्टेबलों की वर्दी, मोबाइल और कपड़े जलकर खाक हो गए। जिस वक्त चौकी के टेंट में आग लगी उस वक्त दो कांस्टेबल उसमें सो रहे थे, जिन्होंने बाहर भागकर जान बचाई।
कल देर रात जिले के रीको क्षेत्र स्थित निहालगंज थाने की ओंडेला चौकी में शॉर्ट सर्किट के कारण चौकी में लगे टेंट में आग लगने से उसमें रखी कांस्टेबलों की वर्दी समेत मोबाइल और कपड़े जलकर खाक हो गए। जिस वक्त चौकी के टेंट में आग उस वक्त वहां तैनात दो कांस्टेबल उसमें सो रहे थे। टेंट में आग लगते ही दोनों कांस्टेबल जाग गए और बाहर निकल आए।
