बीकानेर। बीकानेर के रेलवे स्टेशन पर एक युवक का शव मिला है। उसका शव यहां पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया। जहां रविवार को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा। सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने शव को अस्पताल तक पहंचाया।
शनिवार शाम करीब सात बजे बुजुर्ग कालका एक्सप्रेस ट्रेन में बीमार हालत में बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर उतरा था। माना जा रहा है कि स्टेशन पर उतरने के साथ ही उसका दम टूट गया। स्टेशन पर रेलवे पुलिस व डॉक्टर्स की टीम ने बुजुर्ग को सम्भाला भी लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन सोयेब मौके पर पहुँचे । बुजुर्ग को पीबीएम अस्पताल पहुचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में शव को मोर्चरी में रखा गया।