


बीकानेर। सरकार बदलने के साथ ही अब यूनिवर्सिटी में भी बदलाव का रंग देखने को मिलेगा। जोधपुर के जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट अब कैंपस में प्रवेश करते ही धार्मिक ग्रंथों के श्लोक पढ़ते हुए नजर आएंगें। कैंपसकी दीवारों और परिसर में अब गीता, रामायण सहित महापुरूषों के विचारों से जुड़े पोस्टर लगाए जा रहे हैं।
यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद सिंह भाटी ने इसकी पहल की है। इसके तहत अब ओल्ड कैम्पस में पुराने बोर्डों को बदलकर नए पोस्टर लगवाए जा रहे हैं। यहां पर अब वेद, पुराणों सहित धार्मिक ग्रंथों के श्लोक लिखवाए जा रहे हैं। जबकि इससे पूर्व यहां पर कई लेखकों, चिंतकों, साहित्यकारों के पोस्टर लगाए हुए थे।
