


बीकानेर। बीकानेर के सेरुणा पुलिस थानान्तर्गत एक खेत में पानी की डिग्गी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक बूस्टर चालू करने के लिए गया था। जहां उसका पांव फिसला और वह डिग्गी में जा गिरा। जहां डूबने से उसकीमौत हो गई। मृतक के पिता सांवतसर निवासी बृजलाल विश्नोई ने इस आशय की मर्ग रिपोर्ट पुलिस को दी है। रिपोर्ट में बताया कि सांवतसर गांव की रोही स्थित खेत में 03 जनवरी को उसका बेटा सुभाष विश्नोई (30) रात को बूस्टर चालू करने के लिए गया था। जहां उसका पांव फिसलने से वह डिग्गी में जा गिरा। डूबने से उसकी मौत हो गई।
