


बीकानेर। बहिष्कृत कर दिया गया है। कारण रहा, युवती ने नाबालिग उम्र में हुई उसकी शादी को मानने से मंजूर कर दिया। युवक पक्ष की ओर से उसे किडनैप करने की धमकी भी दी जा रही है।
मामला जोधपुर ग्रामीण के बिलाड़ा थाने का है। युवती ने 3 जनवरी को पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह वर्तमान में बीए की पढ़ाई कर रही है। उसकी 8 जुलाई 2022 को की गई थी, तब वह नाबालिग थी। युवती का कहना है कि उसकी इच्छा के खिलाफ शादी की गई थी। वह पढ़ाई करके अपना करियर बनाना चाहती है। उसे ये शादी मंजूर नहीं है।

समाज से किया बहिष्कृत युवती ने बताया कि ससुराल जाने से मना करने पर 30 दिसंबर को समाज के पंचों ने उसके परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया। सामाजिक काम में भी आना-जाना बंद है। समाज के पंच पटेल धमकी दे रहे हैं।