


बीकानेर संरक्षात्मक कार्य में प्रोत्साहन देने के उद्देशय से संरक्षित रेल संचालन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले रेल कर्मचारियों को मण्डल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार द्वारा संरक्षा पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है।श्री प्रदीप, ट्रैक मेंटेनर (तृतीया), लाहली (भिवानी) द्वारा 31.12.2023 को पेट्रोल-मैन ड्यूटी के दौरान रोहतक- भिवानी खंड पर पटरियों की वेल्डिंग टूटी हुई पाई इसके बाद में उसको तुरंत प्रभाव से अटेंड किया और उन्होंने ट्रैक का बचाव किया।श्री मुकेश ट्रैक मेंटेनर (प्रथम) जीता खेड़ी (भिवानी) द्वारा दिनांक 31.12.2023 को अपनी ड्यूटी के दौरान भिवानी- हिसार सेक्शन के बीच पटरियों की वेल्डिंग टूटी हुई पाई इसके बाद में उसको तुरंत प्रभाव से अटेंड किया और उन्होंने ट्रैक का बचाव किया।श्री नरसी राम विश्नोई ट्रैक मेंटेनर ( चतुर्थ ) दरबारी (बीकानेर) द्वारा 30 12 2023 को अपनी पेट्रोल-मैन ड्यूटी के दौरान नाल-गजनेर सेक्शन के बीच गश्त के दौरान वेल्डिंग टूटी हुई पाई इसके बाद में उसको तुरंत प्रभाव से अटेंड किया और उन्होंने ट्रैक का बचाव कियाश्रीदेवी सिंह ट्रैक मेंटेनर (द्वितीय) लालगढ़ (बीकानेर( द्वारा दिनांक 29.12.2023 को अपनी की-मैन ड्यूटी के दौरान लालगढ़-नाल सेक्शन के बीच गश्त के दौरान वेल्डिंग टूटी हुई पाई इसके बाद में उसको तुरंत प्रभाव से अटेंड किया और उन्होंने ट्रैक का बचाव किया।
श्री अमित घायल ट्रैक मेंटेनर (चतुर्थ) धीरेरा (बीकानेर) द्वारा 22.12.2023 को अपनी की-मैन ड्यूटी के दौरान पटरियों की वेल्डिंग टूटी हुई पाई इसके बाद में उसको तुरंत प्रभाव से अटेंड किया और उन्होंने ट्रैक का बचाव किया।श्री पूरणमल नायक ट्रैक मेंटेनर (प्रथम) गैंग संख्या 14 रतनगढ़ यार्ड द्वारा दिनांक 20.12.2023 को कि-मैन ड्यूटी के दौरान रतनगढ़ लूप लाइन नंबर 1 स�
