


बीकानेर। मारपीट कर गाड़ी में रखे पैसे छीन ले जाने का मामला जिले के पांचू पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला पिथरासर निवासी रामनिवास पुत्र मामराज बिश्नोई ने बुधराम पुत्र भलूराम, रामचन्द्र, फुलाराम पुत्रगण बुधाराम, सचिन पुत्र रामचंद्र निवासी पिथरासर के खिलाफ दर्ज करवाया है। घटना दो जनवरी को गांव पिथरासर घर के सामने की है। रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और गाड़ी में रखे पांच हजार रुपए छीन कर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिसकी जांच हैड कांस्टेबल बलवान सिंह को सौंपी गई है।
