


श्रीडूंगरगढ़। भाई के साथ तीन अन्य जनों के खिलाफ भाई ने चार सौ बीस का मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि जैसाराम पुत्र फूसाराम जाट निवासी सुरजनवासी ने इसी गांव के अपने भाई देवाराम पुत्र फूसाराम जाट तथा सीताराम पुत्र भंवरलाल जाट तथा बिग्गाबास रामसरा निवासी हड़मानाराम पुत्र पीथाराम जाट, अमृतवासी निवासी सीताराम पुत्र रामेश्वर लाल जाट के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। भाई देवाराम ने अभियुक्तों के साथ मिल कर बहन भाई रामचंद्र व बहिन सरस्वती को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से कुटरचित हस्ताक्षर व अंगूठे लगाकर फर्जी नोटेरी के साथ हमारे खेत मे गलत स्थान पर वि्दयुत कनेक्शन के लिए फर्जी आवेदन किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
